CSP क्या होता है | किसी भी BANK CSP कैसे ले सकते हैं 2023

क्या होता CSP , CSP का  full form ,आप भी कैसे किसी भी बैंक का मिनी बैंक (MINI BANK)  जिसे ग्राहक सेवा केंद्र (Grahak Seva Kendra)कहते है , इसे कैसे ले सकते सकते है | CSP लेने के लिए क्या योग्यताये होते है और इसे लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या-क्या होना चाहिए   हम सब चीजों कि जानकारी आज के इस आर्टिकल में देने वाले है |

जैसे कि हम सभी लोग जानते है कि 2020-21 में कोरोना की  बीमारी आकर हम सभी लोगों को शारीरिक और आर्थिक रूप से बर्बाद कर दिया है | लोगों का काम छुट गया , यहाँ तक कि बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए | ऐसे में अगर आप एक बैंक का mini branch लेते है तो आप महीने के 30-35 हजार रूपये  या इससे अधिक पैसे भी कम सकते है |

सीएसपी (CSP) का फुल-फॉर्म Customer Service Point होता है , इसे हिंदी में ग्राहक सेवा केंद्र भी कहा जाता है |

CSP क्या होता है ?

बहुत सारे क्षेत्रों अभी भी बैंक की संख्या बहुत कम है या बहुत दूर में होते के कारण लोगों  को पैसे कि जमा व निकासी करने में लोगो को  बहुत कठनाई का सामना करना पड़ता है , ऐसी स्तिथि में CSP यानी mini बैंक बहुत ही अच्छा  विकल्प होता है |

ऐसी स्तिथि में आप भी एक ग्राहक सेवा केंद्र (Grahak Seva Kendra) खोलकर लोगों को बैंक कि सुविधा प्रदान कर  सकते है और अच्छे पैसे भी कमा सकते है | आप CSP केंद्र में खाता खोल सकते है और पैसे भी निकाल सकते है , इसके लिए आपको आधार कार्ड कि भी जरूरत पड़ती है | APPLY FOR CSP

और भी बहुत सारे छोटे मोटे काम जैसे की  नया आधार कार्ड बनवाने अथवा आधार कार्ड में सुधार करने के लिए आप CSP point में जाकर कर सकते है | ग्राहक सेवा केंद्र (Grahak Seva Kendra) एजेंट को बैंक में आई नई-नई योजनाओं से लोगो को अवगत कराना सकते  है |

सीएसपी (CSP) खोलने हेतु जरूरी दस्तावेज

अगर आप भी ग्राहक सेवा केंद्र Grahak Seva Kendra यानी CSP खोलना चाहते है तो आपको निम्न दस्तावेज कि जरूरत पड़ती है | अगर आप के पास इसमें से कोई दस्तावेज आपके पास नही है तो सबसे पहले उसे बनवा ले नही बाद में आपको परेसानी हो सकती है |

  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए 
  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए
  • आपके पास बैंक पासबुक होना चाहिए
  • आपके पास पासपोर्ट  फोटो  (4-5 copies) होना चाहिए
  • आपके पास पुलिस verification रीपोर्ट होना चाहिए
  • आपके पास IIBF की certificate होना चाहिए
  • आपके पास दुकान ownership proof होना चाहिए
  • आपके पास इन्टर पास certificate/marksheet होना चाहिए

सीएसपी (CSP) खोलने हेतु क्या योग्यताएं होनी चाहिए 

  • आवेदक के पास कम से कम मेट्रिक तक कि पढाई पूरी की हो
  • आवेदक के पास कंप्यूटर पढाई कि डिग्री या जानकारी होना जरुरी है 
  • आवेदक अपना बैंक लोन अदा कर दिया हो,अगर वो किसी भी बैंक से लोन लिया हो तो 
  • दूकान कि जमीनी दस्तावेज अगर अपना हो तब या अगर भाड़े में हो तो agreement होना जरुरी है 
  • आवेदक के ऊपर कोई भी Criminal रिकॉर्ड नही होना चाहिए 
  • आवेदक का व्यवहार तथा आचरणअच्छा होना चाहिए APPLY FOR CSP
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए (750 से 900 के बीच रहने पर बहुत अच्छा माना जाता है 

CSP केंद्र खोलने के लिए जरूरी सामग्री

आपको आम तौर पर एक CSP सेबा केंद्र Grahak Seva Kendra खोलने के लिए कम से कम निम्न सामग्री का होना जरुरी होता  है |

  • एक कंप्यूटर अथवा लैपटॉप होना चाहिये 
  • एक पासबुक प्रिंटर होना चाहिये 
  • एक फिंगर सेंसर मशीन होना चाहिये  APPLY FOR CSP

Cibil Score :- जब आप अपने बैंक खाते से  पैसे जमा अथवा निकासी और लोन लेते है , तो बैंक वाले उसी के हिसाब से आपको सिबिल स्कोर देते है | जितना ज्यादा सिबिल स्कोर होता है उतना ही ज्यादा CSP मिलने का chance रहता है |

स्कोरक्रेडिट
300-549Poor
550-649Average
650-749Good
750-900Excellent

CSP से मिलने वाली सुविधा क्या है :-

दोस्तों आप निम्न सुविधा बिना बैंक जाए एक CSP ग्राहक सेवा केंद्र Grahak Seva Kendra से मिल सकता  है जो इस प्रकार है | APPLY FOR CSP

  • सबसे अच्छी बात यह है कि बिना बैंक जाए CSP केंद्र से सिर्फ अपने आधार कार्ड के द्वारा पैसे निकाल सकते है 
  • आप अपने खाता संख्यां से csp के द्वारा पैसे जमा कर सकते है बिना बैंक जाए आप ग्राहक सेवा केंद्र Grahak Seva Kendra से बचत खाता खोल सकते है 
  • आप कस्टमर का पासबुक प्रिंट कर सकते है 
  • आप E-KYC अपडेट कर सकते है 
  • आप अपने खाते में फ़ोन नंबर भी जोड़ सकते है 
  • किसी के भी खाते में मनी ट्रांसफर कर सकते है 
  • आप CSP से ही विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते है जैसे अटल पेंशन योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना ( PM Jeevan Jyoti Bima Yojana ) , प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना pm Suraksha Bima Yojana.
सीएसपी  कमीशन चार्ट क्या है  – CSP Commission Chart

यहाँ आपको इन्टरनेट से ली गयी SBI CSP कमीशन चार्ट दी गयी है जो कि अलग-अलग बैंकों की कमीशन में थोड़ी बहुत बदलाब हो सकती है | APPLY FOR CSP

S.Nकाम करने पर कमीशन (रुपयों में )
1अकाउंट ओपन करने पर 30 रूपये
2नगद पैसे जमा करने पर min. 5 रूपये से max. 15 रूपये / प्रति जमा 
3नगद पैसे निकासी करने परmin. 5  रूपये से max. 25  रूपये / प्रति निकासी
4पासबुक प्रिंटिंग करने पर 5 रूपये / पेज 
5आधार लिंक करने पर 5 रूपये / खाते
6मोबाइल नंबर लिंक करने पर 5 रूपये /  खाते
7अटल पेंसन योजना40 रूपये / प्रति
8ग्रीन पिन जनरेशन करने पर 5 रूपये / प्रति
9RD खाता खोलने पर 15 रूपये / खाते
10PMJJY प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना30 रूपये / प्रति
CSP से आप कितना  पैसा कमा सकते है

दोस्तों अगर आप एक CSP केंद्र खोलकर आप लाखों पैसे कमाने का मौका मिल सकता  है | इसके अतिरिक्त आपको बैंक से भी पैसे मिलते है जो कि बैंक आपको कमिसन के रूप में देती है |आप जितना ज्यादा से जयदा नया खता खुलबाने पर उतना ही बैंक को फायेदा होगा और जिसका मुनाफा आपको मिलेगा |

अगर आप बैंक के नियम के अनुसार आप अगर एक फिक्स्ड संख्यां में खाते खोलकर देते है तो बैंक आपको हर महीने उन सभी खाते में हो रहे लेन-देन का कमिसन भी  आपको देती है | बस आपको सिर्फ नए लोगों का खाता खोलकर देना है इसके लिए आपको अपना CSP केंद्र एक अच्छे जगह में खोलना चाहिए जहाँ ज्यादा से ज्यादा लोग आपके केंद्र पर आ कर के अपना खता खोल सके | APPLY FOR CSP

निष्कर्ष

दोस्तों आज का यह पोस्ट के माध्यम से CSP क्या होता है | CSP full form | किसी भी बैंक का CSP कैसे ले , यह सब जानकारी आप लोगों तक साझा करने कि कोशिश की है | हम आशा है कि आप लोगो को यह लेख आप लोगो को बहुत ही पसंद आयी होगी |

दोस्तों अगर आपका कोई भी दोस्त या भाई CSP केंद्र खोलकर पैसे कमाना चाहता है तो इस पोस्ट को उन लोगों तक ज्यादा से ज्यादा फोरवड़  करें | अगर आपको इस पोस्ट के सन्दर्भ में कोई जानकारी या सुझाव देनी है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते है |

CSP क्या होता है

People also ask

सीएसपी कैसे खोला  जाता है?

CSP  खुलवाने के लिए लाभार्थी व्यक्ति को अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक में जाना होता है और वहां से CSP खोलने के लिए बैंक मैनेजर से संपर्क करना होता है । अगर कोई नागरिक Customer Service Point के लिए सभी पात्रता एवं शर्तों को पूर्ण करता है तो उन्हें बैंक प्रबंधक के द्वारा CSP  खोलने की मंजूरी दी जाती है।  APPLY FOR CSP

आप CSP में रजिस्टर कैसे करें?

CSP  के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले आवेदक को डिजिटल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.paypointbc.in/ को vesite  करना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा। यहाँ होम पेज पर दाई और आपको Online Registration का  विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद नए पेज पर आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।

स्टेट बैंक का सीएसपी कैसे ले?

स्टेट बैंक के सीएसपी को प्राप्त करने के लिए, आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आवेदन करने से पहले, आपको अपने पर्यावरण से संबंधित कुछ डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत करने की जरूरत होगी, जैसे कि आपकी सरकारी पहचान पत्र, आय प्रमाणपत्र आदि. आवेदन को स्वीकार करने के बाद, स्टेट बैंक आपको सीएसपी को प्राप्त करने की अनुमति देगा. APPLY FOR CSP

गांव में मिनी बैंक कैसे खोलें?

गांव में मिनी बैंक खोलने के लिए, आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा:

  1. बैंक के लिए अनुदान को प्राप्त करना: आपको गांव की सरकार से या संस्थानों से अनुदान को प्राप्त करने की जरूरत होगी जो मिनी बैंक MINI BANK खोलने के लिए आवश्यक है
  2. प्रक्रिया की समय सीमा: आपको निर्धारित समय सीमा के अंत में प्रक्रिया को पूरा करना होगा
  3. सरकारी नियमों का पालन करना: आपको सरकारी नियमों का पालन करना होगा जैसे कि बैंक की स्थापना, स्थान चुनाव, कार्यक्रम की प्रतिष्ठापन आदि
  4. कार्यक्रम की स्थापना: स्थापित कार्यक्रम को सफलतापूर्वक चलाना, कर्मचारियों की नियोजन करना, क्षेत्र में सेवा प्रदान करना आदि.
  5. स्वयं को संपन्न करना: सफल मिनी बैंक के लिए स्वयं को संपन्न करने के लिए समय-समय पर सफलता के साथ समय का समय पर बैंक की स्थिति को निरीक्षण करना होगा. APPLY FOR CSP

यह मिनी बैंक MINI BANK खोलने के लिए सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन समय-समय पर सरकारी नियमों को अलग-अलग स्थानों पर अलग किया जा सकता है इसलिए सुनिश्चित करें कि आपको सब सरकारी नियमों को पालन करने के लिए पर्याप्त समय मिलता है.

सीएसपी का पूरा नाम क्या है?

Csp का पूरा नाम custmor service point है जिसे की हिंदी में आप ग्राहक सेबा केंद्र भी कहते है। 

How to open SBI Grahak Seva Kendra franchise?

To open a State Bank of India (SBI) Grahak Seva Kendra franchise, the following steps are generally followed:

  1. Meet the eligibility criteria: The applicant must be a citizen of India, have a minimum educational qualification of a graduate degree, and should have relevant experience in running a business.
  2. Obtain the application form: The application form can be obtained from the SBI website or from the nearest SBI branch. APPLY FOR CSP
  3. Submit the application form: Along with the application form, the applicant must submit the necessary documents such as proof of identity, address, educational qualification, and financial details.
  4. Pay the fees: The applicant must pay the fees, which include the security deposit, processing fees and other charges as mentioned in the application form.
  5. Site selection: The applicant will have to select a location for the Grahak Seva Kendra and SBI will conduct a feasibility study of the location.
  6. Sign the agreement: Once the location is approved, the applicant will have to sign an agreement with SBI. APPLY FOR CSP
  7. Training: The applicant will have to undergo training provided by SBI.
  8. Start operations: After completing all the formalities, the Grahak Seva Kendra can begin operations.

How do I get a bank CSP?

To get a bank Customer Service Point (CSP) in India, the following steps are generally followed:

  1. Meet the eligibility criteria: The applicant must be a citizen of India, have a minimum educational qualification of a 10th-grade pass, and should have relevant experience in running a business.
  2. Obtain the application form: The application form can be obtained from the bank website or from the nearest bank branch.
  3. Submit the application form: Along with the application form, the applicant must submit the necessary documents such as proof of identity, address, educational qualification, and financial details. APPLY FOR CSP
  4. Pay the fees: The applicant must pay the fees, which include the security deposit, processing fees and other charges as mentioned in the application form.
  5. Site selection: The applicant will have to select a location for the CSP and the bank will conduct a feasibility study of the location.
  6. Sign the agreement: Once the location is approved, the applicant will have to sign an agreement with the bank.
  7. Training: The applicant will have to undergo training provided by the bank.
  8. Start operations: After completing all the formalities, the CSP can begin operations.

Can I withdraw money from CSP?

Yes, you can withdraw money from a Customer Service Point (CSP) in India. CSPs are authorized to provide a variety of banking services, including cash withdrawal. However, the amount of money that can be withdrawn at a time may be limited and may depend on the type of account you have with the bank. Some CSP may also charge a fee for cash withdrawal services.

It’s important to check with the specific CSP you are working with to find out their policies regarding cash withdrawals and any associated fees. APPLY FOR CSP

Also, keep in mind that CSPs are not Banks and they are not authorized to keep more than a certain limit of cash with them, so if you are trying to withdraw a large amount of money, it’s better to check with the CSP first to ensure that they have enough cash on hand to fulfil your request.

APPLY FOR CSP

What are documents required for CSP?
The documents required for becoming a Customer Service Point (CSP) may vary depending on the bank and the type of account you are applying for, but generally, the following documents are required:

  1. Identity proof: A government-issued ID such as a PAN card, Aadhaar card, Voter ID card, or passport.
  2. Address proof: A government-issued document such as a utility bill, rental agreement, or Aadhaar card, that confirms your current address. APPLY FOR CSP
  3. Educational qualification: A certificate or diploma that confirms your educational qualification.
  4. Business experience: If you have relevant business experience, you may be required to provide proof of that experience.
  5. Photographs: You may be required to submit a recent passport-sized photograph.
  6. Bank account details: You may need to provide your bank account details, including a cancelled cheque or a copy of the passbook.
  7. Financial details: You may need to provide financial information such as your income tax returns, bank statements, and proof of financial stability.
  8. Agreement or NOC: You might be asked to provide an agreement or NOC from the landowner in case the location is on rental. APPLY FOR CSP

What is the limit of SBI CSP account?

The limit of a Customer Service Point (CSP) account with the State Bank of India (SBI) may vary depending on the type of account you have and the services you are providing.

SBI CSP is authorized to provide a variety of banking services, including cash withdrawal and deposit, money transfer, and other banking transactions. However, there may be limits on the amount of cash that can be withdrawn or deposited at a time, and the number of transactions that can be performed in a day.

For example, according to SBI CSP policy, CSPs are authorized to keep up to INR 50,000 in cash at any given time, and the cash deposit/withdrawal limit is INR 2,00,000 per day.

It’s important to check with SBI for the most up-to-date information on the limits of a CSP account, as these limits may change over time.

Also, it’s important to note that, even though the limit is set, the bank will monitor the account regularly and if the CSP keeps crossing the limit, the bank has the right to freeze the account or terminate the agreement. APPLY FOR CSP

What documents are required for SBI CSP?

The documents required for becoming a Customer Service Point (CSP) with the State Bank of India (SBI) may vary depending on the type of account you are applying for, but generally the following documents are required:

  1. Identity proof: A government-issued ID such as a PAN card, Aadhaar card, Voter ID card, or passport.
  2. Address proof: A government-issued document such as a utility bill, rental agreement, or Aadhaar card, that confirms your current address.
  3. Educational qualification: A certificate or diploma that confirms your educational qualification.
  4. Business experience: If you have relevant business experience, you may be required to provide proof of that experience.
  5. Photographs: You may be required to submit a recent passport-sized photograph.
  6. Bank account details: You may need to provide your bank account details, including a cancelled cheque or a copy of the passbook. APPLY FOR CSP
  7. Financial details: You may need to provide financial information such as your income tax returns, bank statements, and proof of financial stability.
  8. Agreement or NOC: You might be asked to provide an agreement or NOC from the landowner in case if the location is on rental.
  9. KYC documents: You might be asked to provide KYC documents of the owner or proprietor of the CSP centre.

What is a bank kiosk franchise?

A bank kiosk franchise is a type of business opportunity where an individual or company partners with a bank to operate a bank branch or service centre in a location that is not easily accessible by traditional bank branches. The franchisee, or partner, operates the bank kiosk under the bank’s brand name and provides a range of banking services to customers, including deposits, withdrawals, money transfers, and account opening. APPLY FOR CSP

Typically, bank kiosk franchises are set up in areas with a high footfall such as shopping malls, markets, and busy street corners. They are also found in remote or rural areas where traditional bank branches are not easily accessible.

The bank provides the kiosk and the necessary equipment, and the franchisee is responsible for staffing and running the kiosk. The bank may also provide training and support to the franchisee. APPLY FOR CSP

A bank kiosk franchise can be a good opportunity for entrepreneurs who are looking for a business opportunity in the financial services sector and are interested in providing banking services to customers in their local community. However, it’s important to research the bank and understand the terms and conditions of the agreement before signing up for the franchise.