PNB CSP Online Apply 2023  | PNB ग्राहक सेवा केन्द्र ऑनलाइन आवेदन कैसे होता है

Meta -आज हम बात करेंगे PNB CSP Online Apply के बारे में|देश में बैंकिंग से बचित लोगो के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। |इस पोस्ट को पढ़कर आपको PNB customer service Center से संबंधित सभी जानकारी मिल जायेगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

Punjab National Bank CSP के बारे में

CSP Online Registration | Benefits | Eligibility | Criteria

PNB CSP online Apply पुरे भारत के अन्दर अभी भी बहुत सी ऐसी जगह हैं जहाँ पर बैंक की सुविधा नहीं मिल पा  रही  हैं , जिसके कारण उस जगह के लोग बैंकिंग सुविधा से बाधित रह जाते हैं और अभी के समय में हर किसी को किसी न किसी बैंक अकाउंट का होना जरुरी हो गया हैं |

ऐसे में बैंक उस जगह पर अपना शाखा नहीं खोल सकता है जहाँ पर उस जगह की आबादी कम या जायदा  होती हैं | आज ऐसे बहुत सी एसी काम हैं जिनके अन्दर बैंक अकाउंट का होना जरुरी हैं और बैंक अकाउंट के बिना उनका बैंक से  सम्बंधित  कोई काम नहीं हो सकता हैं | इसी कठनाई  को देखते हुये सभी बैंक द्वारा MINI BANK  या Customer Services Point खोले जा रहे हैं |

तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्राप्त हैं की PNB CSP का आवेदन कैसे करें ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को बैंकिंग सुविधा को पहुंचाकर बैंक से जुडी सारी  समस्या को ख़त्म करते हे  | PNB CSP Apply Online

READ MORE:-Register as a Paytm BC agent and earn up to ₹15,000 per month from the comfort of your home in 2023

Punjab National Bank CSP सेंटर क्या हैं ?

Punjab National Bank CSP एक छोटा सा इंटरनेट सक्षम बूथ होता हैं जिसके अन्दर कस्टमर को बैंक से जुड़ी बहुत सी सुविधा मिलती है इसे छोटा या MINI BANK भी कहा जा सका है जिसके अन्दर बैंक से सबंधित बहुत से काम किये जा सकते है जैसे – खातों की खोलने का प्रक्रिया, धन की जमा करना, धन निकालने का प्रक्रिया, पैसे के हस्तांतरण करना, बैलेंस की जांच करना कियोस्क बैंकिंग Kiosk Banking से आप पैसे निकालने के साथ ही यहाँ से आप किसी के भी Bank Accounts में पैसा डाल भी सकते हैं।

ऐसे बहुत सा काम है जो मेन बैंक के अन्दर होता हैं वो सभी काम आप एक मिनी ब्रांच के द्वारा भी कर सकते हैं | यह RBI के द्वारा शुरू की गयी बहुत ही अच्छी पहल है जिसके अनुसार उन सभी को बैंकिंग सुविधा दिया जाता है जो बैंकिंग सुविधा से बंचित हैं |

Punjab National Bank CSP बैंकिंग के क्या-क्या फायदे है

PNB CSP बैंकिंग का फ़ायदा उन लोगो के लिए है जिनके आस पास के एरिया में बैंक की सुविधा नही मिल पता है और बैंक के काम के लिए दूर जाना पड़ता है | नीचे PNB CSP सा मिलने बाले फायदे के बारे में बताया गया हैं |

  • सबसे बड़ा फायदा यह होता है की लोगो को  बैंक नही जाना पड़ता है |
  • बैंको में लगने वाली लम्बी लाइन या भीड़ सा छुटकारा मिलता है |
  • PNB CSP के जरिये लोगो को रोजग़ार भी मिलता हैं |
  • कोई भी व्यक्ति PNB CSP बैंकिंग के Center को खोलकर आसानी से अच्छी खासी  पैसे भी  कमा सकता है।

PNB CSP बैंक में क्या क्या सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं ?

PNB CSP बैंक में बहुत तरह की सुविधाएँ दी जाती हैं जो कस्टमर को  जरुरत होती हैं | और इन सभी सुविधाएँ को बैंक में बिना लाइन लगे आपको मिल सकता  हैं | जैसे –

  • आप सेविंग अकाउंट खोल सकते है
  • Customers के अकाउंट से पैन कार्ड , आधार कार्ड , मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है
  •  कस्टमर के अकाउंट में पैसे जमा करना और निकालने का काम भी क्र सकते है
  • Customers को ATM कार्ड भी दे सकते है
  •  ग्राहकों के पैसे किसी अन्य अकाउंट में मनी ट्रांसफर जहाँ वह भेजना चाहते हों
  •  कस्टमर को इंश्योरेंस सेवाएं भी दे सकते है
  •  ग्राहकों के RD – FD खाता भी खोल सकते है ,आदि

PNB का CSP लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिये

PNB का CSP Banking खोलने के लिए बैंक द्वारा कुछ योग्यता मापदंड दिए है उनको पूरा करने पर ही बैंक द्वारा Kiosk Banking की सुबिधा दी जाती है |PNB CSP online Apply

  • आप जिस जगह पर CSP खोलना चाहते है वहाँ का निवासी होना जरुरी है |
  • आवेदक का उम्र काम से काम 18 साल से ज्यादा होना चाहिए |
  • उसे कम से कम 10th या 12th पास होना जरुरी है  |
  • आवेदक को कंप्यूटर की जानकारी होना चाहिये  |
  • आवेदक  IIBF Institute से Business Corespondent Exem. में पास होना जरुरी है |
  • आवेदक का पुलिस के द्वारा प्रदान किया गया करैक्टर सर्टिफिकेट होना चाहिये  |
  • आवेदक के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए  |

READ MORE:- India Post Payment Bank CSP Apply Online 2023 | IPPB CSP Form कैसे भरें

Eligibility For Opening & Maintaining Of CSP

  • 1.उम्र कम-से-कम 18 वर्ष (AT LEAST 18  YEARS OF AGE)
  • 2.मैट्रिक या उससे ज्यादा पढे-लिखे (MATRIC OR ABOVE)
  • 3.कम्प्यूटर की जानकारी रखने वाले (COMPUTER LITERATE)
  • 4.कार्य मेंअपनी कुछ पूंजी लगा सकने की क्षमता रखने वाले (WILLING TO INVEST SOME MONEY IN PROJECT)
  • 5.जिम्मेवार (RESPONSIBLE)
  • 6.कर्मठ (LABOURIOUS)
  • 7.बेरोजगार ब्यक्ति (UNEMPLOYED)

PNB का CSP खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है

यदि कोई भी PNB CSP Banking खोलना चाहता है तो इसके आवेदन के लिए कुछ डाक्यूमेंट  की जरुरत होती है जो आपको रजिस्ट्रेशन के समय लगते है | जैसे –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • दो पासपोर्ट फोटो
  • बिजली बिल, राशन कार्ड
  • निवास पता प्रमाण पत्र
  • जहाँ आप Kiosk Banking खोल रहे है उस दुकान के पते का प्रमाण पत्र की जरुरत होती है

How to Apply FOR PNB CSP  Online Video Punjab National Bank CSP Full Process Video

PNB CSP बैंकिंग कैसे काम करता है ?

  • How Does PNB CSP Banking Work |

कोई भी PNB CSP सेंटर बिना PNB के मेन ब्रांच के बिना आप कोई काम नहीं कर सकते  हैं | क्योकि CSP Customer Services Point  में  लोगों का जीरो बैलेंस का अकाउंट खोलना  होता  हैं। इस प्रक्रिया को करने के लिए उन्हें Customer का Fingerprint तथा अन्य ज़रूरी Information लेकर Bank को भेजना होता है। PNB CSP Apply

इसके बाद Bank जब इस Account को Approve देता हैं तब उसके बाद BANK CSP से सभी सुविधा का लाभ प्राप्त होता है |

BANK CSP पर कस्टमर के द्वारा पैसो की जमा और पैसे निकासी का एक निश्चित सीमा तक ही  निर्धारितहोती  हैं |

  • इसके अन्दर कोई भी व्यक्ति एक दिन में अधिकतम 50 हजार  रुपये  तक ही जमा करवा सकता है
  • वहीं एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 10 हजार  रुपये  तक निकलवा सकता है |

PNB CSP बैंकिंग के द्वारा कमाई कैसे की जाती है ?

PNB CSP केंद्र  के अन्दर अगर  कमाई की बात करे तो इसके अन्दर कोई फिक्स इनकम नही होती है इसमें बैंक द्वारा एक कमीशन मिलता है इसके अन्दर सभी कामों का अलग-अलग कमीशन मिलता है | जैसे-

  • प्रत्येक बचत खाते को खोलने  में 20 रुपये तक का कमिसन  मिलता है
  • प्रत्येक लेनदेन राशि यानी ट्रांजेक्शन पर 0.5% का कमिसन मिलता है
  • अगर आप किसी को लोन दिलवाते हैं तो बैंक आपको लोन का 8% कमीशन देता हैं |

इस तरह अगर आपके MINI BRANCH  में कस्टमर  की संख्या बहुत ज्यादा हो जाती हैं तो आप महीने का लगभग 40000/- से 50000 /- तक आसानी से कमा सकते हैं |

आप पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक से ग्राहक सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना  है |
  • अब आपको होम पेज पर दिख रहे हैं CSP APPLY  के ऑप्शन पर क्लिक करना है  |
  • इसके बाद आपके सामने CSP Online Apply फॉर्म खुल जाएगा |
  • इसके आपको Name, Mobile No. Email Id State District  Tehsil Block/Area PIN CODE  आदि जानकारी देनी होती है |
  • जब आप सारी जानकारी भर लेट है उसके बाद आपको सबमिट बटन  पर क्लिक करना है |
  • आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सब्मिट हो जाएगी |
  • इस प्रकार आप पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र (PNB CSP) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

PNB ग्राहक सेवा केन्द्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अगर कोई भी व्यक्ति PNB CSP के लिए आवेदन करना चाहता है इसके लिए वो ऑनलाइन या ओफ्लिने दोनों तरीका से के सकता है ऑफ़लाइन प्रोसेस के लिए  उन्हें अपने नजदीक के मेंन बैंक ब्रांच से संपर्क करना होगा और उसी ब्रांच से CSP APPLY का फॉर्म मिल जायेगा | फॉर्म भरके सभी जरुरी दस्ताबेज  लगाकर फिर बैंक में जमा करना  पड़ता है उसके बाद बैंक मेनेजर से कांटेक्ट करना होता है और वंही से PNB Kiosk Banking दी जाती हैं

लेकिन आज बहुत सी ऐसी थर्ड पार्टी  कंपनी है जो PNB की CSP दिलाने में मदद  करती है  हालाकि इनमें कुछ फर्जी कंपनियां भी हैं  जो लोगो के सत्ता फ्रॉड करती है इसलिए थोड़ा सा ध्यान से अप्लाई करना चाहिए | कुछ अच्छी कंपनी  है जो को आसानी से आपको PNB की CSP दिलाने में मदद करती है जिसका की  नाम निचे दिए गये है आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से PNB Kiosk Banking के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते है | PNB CSP online Apply

  1. संजीविनी
  2. वयमटेक
  3. ऑक्सीजन
  4. सहज जन सेवा केंद्र
  5. ज़ेरोमास
  6. पेपॉइंट

READ MORE:- How to Apply For ATM Installation – एटीएम मशीन कैसे लगाएं 2023

PNB CSP मिलने के बाद उसे LOGIN  कैसे करते हैं ?

ऊपर दिए LINK पर क्लिक करके आप PNB का CSP पोर्टल को ओपन कर सकते हैं और उसके बाद id और PASSWORD जो बैंक के द्वारा  provide की जाती है उसे भरने के बाद LOGIN  कर सकते हैं और बैंकिंग सुविधा प्रदान कर सकते हैं |

Frequently Asked Questions FAQ

1 Q PNB  का CSP  कैसे ले?

Ans PNB (Punjab National Bank) के लिए CSP (Customer Service Point) लेने के लिए निम्न कदम करने की जरूरत होती है:

  1. PNB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कामकाजी के लिए CSP के लिए आवेदन करें।
  2. आवेदन को संपूर्ण करने के लिए संबंधित दस्तावेज़ संलग्न करें।
  3. कामकाजी की समीक्षा के बाद, स्वीकृति के साथ बिज़नेस को शुरू करें।

नोट: CSP को लेने के लिए आवेदन करने से पहले, आपको PNB की नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ना होगा।

2 Q CSP क्या होता है?

Ans ग्राहक सेवा केंद्र मिनी बैंक होता है जहां पर बैंक के खाताधारकों को बैंकिंग की सारी सुविधाएं मिलती है।इसे  ग्राहक सेवा केंद्र CSP नाम से भी जाना जाता है।

3 Q customer Care Center का मतलब क्या होता है?

Ans customer Care Center ऐसा MINI BANK होता है जहां पर Bank के खाताधारकों को बैंकिंग सुविधा और facilities उपलब्ध करायी जाती हैं। ग्राहक सेवा केंद्र को CSP के नाम से भी जाना जाता है। Customer Service Point CSP एक प्रकार के Mini Bank की तरह होता है। CSP में वे सभी कार्य किये जाते हैं, जो बैंक में किये जाते हैं।

5 Q सबसे अच्छा कौन सा बैंक खाता होता है?

Ans SAVING ACCOUNT में आपकी जमा की गई रकम पर मिलने वाल इंटरेस्ट रेट यानी ब्याज सबसे बड़ा फायदा माना जाता है. आपके लिए ये जानना सबसे जरूरी होता है कि कौन कौन  सा बैंक आपको सबसे ज्यादा ब्याज देता है. बैंक में SAVING ACCOUNT होने के कई फायदे होते हैं

6 Q pnb csp का सैलरी कितना है?

Ans PNB CSP की सैलरी 5000 से 8000 होता है।

How can I apply for PNB CSP online?

To apply for PNB CSP (PNB Customer Service Point) online, you will need to visit the official website of PNB and look for the “CSP” or “Business Correspondent” section. On this page, you will typically find an online application form that you can fill out and submit. You may also need to provide supporting documentation, such as proof of identity, address, and other relevant information. It is recommended to visit the official website of PNB and check for the current process as it may change.

How do I take CSP of a bank?

To become a CSP (Customer Service Point) of a bank, you will typically need to follow these steps:

  1. Research the different banks that offer CSP programs and decide which one you want to apply to.
  2. Visit the official website of the bank and look for the CSP or Business Correspondent section.
  3. Read the requirements and qualifications for becoming a CSP, such as minimum age, education level, and any relevant experience.
  4. Fill out and submit the online application form, along with any required supporting documentation.
  5. Wait for the bank to review your application and get back to you.
  6. If your application is accepted, the bank will provide you with the necessary training and equipment to set up your CSP.
  7. After completing the training, you will need to sign an agreement with the bank and comply with all the regulatory rules and regulations.
  8. Once the setup is completed, you will be able to start providing financial services to customers on behalf of the bank.

What are documents required for CSP?

The documents required for becoming a CSP (Customer Service Point) may vary depending on the bank and the country you are applying in. However, some common documents that are generally required include:

  1. Identity proof: This may include a passport, voter ID card, PAN card, or any other government-issued ID.
  2. Address proof: This may include a utility bill, lease agreement, or any other government-issued document that shows your current address.
  3. Educational qualifications: You may be required to provide proof of your educational qualifications, such as a degree or diploma.
  4. Proof of business ownership: You may be required to provide proof that you own the business or location where you plan to set up your CSP.
  5. Financial statement: You may be required to provide financial statements such as your income tax returns, Balance sheet, Profit and loss account, and/or bank statement.
  6. Photographs: You may be required to provide passport-size photographs of yourself and the proposed CSP location.
  • Other Documents: Depending on the bank and country, you may be required to provide other documents like KYC documents, registration certificate of the business, and any other document that the bank may require.

READ MORE:- How to Apply For ATM Installation – एटीएम मशीन कैसे लगाएं 2023

What is the process of CSP registration?

The process of CSP (Customer Service Point) registration may vary depending on the bank and the country you are applying in, however, in general, the process may involve the following steps:

  1. Research: Research the different banks that offer CSP programs and decide which one you want to apply to.
  2. Apply: Visit the official website of the bank and look for the CSP or Business Correspondent section. Read the requirements and qualifications for becoming a CSP, such as minimum age, education level, and any relevant experience. Fill out and submit the online application form, along with any required supporting documentation.
  3. Verification: The bank will then verify the documents and the application, conduct site visit and assess the viability of the proposed CSP location.
  4. Approval: If the application is accepted, the bank will provide you with an in-principal approval and an agreement letter.
  5. Sign Agreement: After receiving the agreement letter, you will need to sign the agreement with the bank and comply with all the regulatory rules and regulations.
  6. Training: Once the agreement is signed, the bank will provide you with the necessary training and equipment to set up your CSP.
  7. Set-up: After completing the training, you will need to set up the CSP as per the bank’s guidelines and comply with the necessary regulatory requirements.
  8. Activation: Once the setup is completed, the bank will activate your CSP and you will be able to start providing financial services to customers on behalf of the bank.

ध्यान दें :- ऐसे ही सरकारी योजनाओं BANKING RELATED जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे paypointbc.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

Note:-ऑफलाइन आवेदन के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं, आप जिस बैंक की मिनी ब्रांच खोलना चाहते है उस बैंक में जाए और मैनेजर से बात करे।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

APPLY FOR ALL BANK CSP :- BOOK NOW