NSDL Payment Bank CSP कैसे ले | NSDL Payment Bank BC Registration 2023

NSDL Payment Bank CSP Apply | NSDL Payment Bank BC | NSDL Payment Bank BC Registration | NSDL Payment Bank CSP kaise le | NSDL Payment Bank CSP Registration | NSDL Payment Bank CSP Commission | NSDL Payment Bank CSP Commission Chart | NSDL Payment Bank Services

NSDL Payment Bank CSP Hindi: यह एक पेमेंट बैंक है जो की सभी रेगुलर बैंको से अलग होता है। यह बैंक कम रकम वाले कस्टमर को काफी अच्छी सर्विस प्रदान करता है। यह एक प्रकार का बैंक है जो किसान वर्ग और गरिब वर्ग के लोगो को लोन प्रदान करता है इस बैंक से कम अमाउंट मे लोन लेना काफी आसान है।

यह एक फिनटेक कम्पनी है जो कई फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रदान करती है। यह कम्पनी ज्यादातर अपने पेमेंट और डिजिटल के तरफ बढा रही है। बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत NSDL पेमेंट बैंक आरबीआई द्वारा NSDL Payment Bank को 2015 में भुगतान बैंक की स्थापना की सैद्धान्तिक मंजूरी मिली थी।

बाद में स्टेटस ऑफ इंडिया से भागीदारी किया गया।  एयरटेल, पेटीएम, NSDL, आदित्य बिरला एवं अन्य पेमेंट बैंक के जैसे ही जियो पेमेंट बैंक भी है।

बाकि दूसरे बैंक ही तरह इसे आप मोबाइल से रन कर सकते हैं। यह पूरी तरह से वर्चुअल बैंक है।  यह बैंक Open Saving Account, Open Current Account, Domestic Money Transfer,

International Money Transfer, Aadhaar Enabled Payment System(AEPS), Shubh Saving Account, Cash at Point of Sales, Micro ATM, Bill Payment, Mobile & DTH Recharge, Health Insurance, Motor Insurance जैसी सुविधाये आपको मिलती है NSDL पेमेंट बैंक पर।

READ MORE:-Union Bank CSP कैसे ले | Union Bank CSP Registration [2023]

NSDL Payment Bank Highlight

Name Of ArticleNSDL Payment Bank CSP Kaise le
Name of ServiceNSDL Payment Bank CSP
Apply ThroughOnline
BeneficiaryEvery Citizen of India Who are 18-Year-Old
Aim of This ServiceTo Provide Banking Service to Village Areas
Profit of the serviceTo Provide Benefits Through NSDL Payment Bank to Village Persons

NSDL Payment Bank CSP Apply

NSDL Payment Banking का मतलब होता है एक बूथ या फिर एक काउंटर,स्थाई स्टाल जंहा कस्टमर्स अपने बैंक से जुडी सभी कामो को  आसानी से करा सकते है। इस ग्राहक सेवा केंद्र पर बैंक से जुड़ी बहुत सी सेवाए कस्टमर बडी ही आसानी पा सकते है। यह एक प्रकार का छोटा मनी बैंक है जहा आप 500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक की निकासी कर सकते है और आप यहा पर अपने अकाउंट बैलेंस की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

यहा पर आप अगर अपना खाता खोलते है तो आपको एक बेहद खास तरीके का पासबूक दिया जाता है जो केवल एक पेज का होता है जिसमे आपके सारे डिटेल्स और आपका खाता संख्या छपा होता है । और यह पासबूक से आप अपना लेन देन काफी आसानी से कर सकते है।

Kiosk Banking एक छोटा इंटरनेट बैक होता है जहा पर आप अपना सारा कार्य कर सकते है जो आप बैक मे करते है जिससे बैक मे भीड कम होती है और कस्टमर्स को काफी राहत रहता है ।   CSP (RBI) द्वारा शुरु किया गया था इसका मुख्य कारण यह है की आज भारत के कई ऐसे जगह या फिर कई ऐसे गॉव है जहॉ बैकिंग सेवाये नही है

NSDL Payment Banking CSP

उन्ही जगहो के लिये यह सेवा शुरू की गयी जिसके चलते कई लोगो ने अपना अकाउंट खोला और आज सरकारी योजनाओ का लाभ लेते है। इस ग्राहक सेवा केंद्र की सबसे खास बात यह है की इसमे बैक द्वारा कोई भी कर्मचारी नियुक्त नही होता है इसे कोई भी व्यक्ती आसानी से खोल सकता है । NSDL Payment Banking CSP Kya Hai

Eligibility for NSDL Payment Banking CSP

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिये पात्रता होती है जिसे पूरा करने के बाद ही आप NSDL Payment Banking ले सकते है। NSDL Payment Banking CSP Kya Hai

  • ग्राहक सेवा केंद्र बैंक खोलने वाला व्यक्ति उसी जगह का निवासी होना चाहीये जहॉ वह ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहता है ।
  • आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिये ।
  • आवेदनकर्ता कम से कम 10th और 12th पास होना चाहिये और साथ मे उसके पास कम्प्युटर का कोई सा भी एक सर्टिफिकेट होना चाहिये जिससे यह पता चले की उस व्यक्ति को कम्प्युटर चलाना आता है ।
  • कियोस्क बैंक या (CSP) Customer service Point के लिये लिये कोई भी आवेदन कर सकता है लेकीन इसके लिये रिटायर्ड कर्मचारी या सेना से रिटायर्ड किसी सैनिक को ज्यादा महत्व दी जाती है और उन्हे काफी आसानी से CSP मिल जाता है।
  • Kiosk Bank या ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिये आपके पास कम से कम 100 से 150 स्क्वायर फूट की जगह चाहीये।

READ MORE:-Union Bank CSP कैसे ले | Union Bank CSP Registration [2023]

NSDL पेमेंट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के लिये ऑनलाइन आवेदन करने के लिये पात्रता

एनएसडीएल पेमेंट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के लिये ऑनलाइन आवेदन के लिये आपकी पात्रता चाहिये होता है अगर आप उस पात्रता के श्रेणी मे होंगे तभी आपको NSDL पेमेंट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र मिल पायेगा।

  • NSDL बैंक एजेंट बनने के लिये आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहीये।
  • जिस जगह आप NSDL पेमेंट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है उस जगह का एग्रीमेंट कम से कम 10 साल का होना चाहीये ।
  • या आप उस जगह के मालिक होंगे तो आपको NSDL पेमेंट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र काफी आसानी से मिल जाती है।
  • अगर आप NSDL पेमेंट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र लेना चाहते है तो आपको कम से कम 12 वी पास होना जरुरी है।’

Important Document for NSDL Payment Bank CSP

अगर आप NSDL पेमेंट का ग्राहक सेवा केंद्र लेना चाहते है तो आपको पहले से ही कुछ दस्तावेज तैयार रखने होंगे। हमने निचे बताया है की NSDL पेमेंट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र लेने के लिये आपको किन-किन दस्तावेजो की जरुरत पडने वाली है। NSDL Payment Bank CSP in Hindi

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली बिल, राशन कार्ड
  • निवास पता प्रमाण पत्र
  • उस दुकान के पते का प्रमाण पत्र जहा आप Kiosk Banking खोलना चाहते है

NSDL पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लिए आवश्यक डिवाइस

NSDL Payment Bank CSP लेने और संचालन के लिए इन डिवाइस का होना जरूरी है।

  • मोबाइल फ़ोन
  • फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस
  • लैपटॉप या कंप्यूटर (Windows OS)
  • सिम कार्ड
  • स्कैनर डिवाइस
  • वेब कैमरा (Web Cam)
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • इन्वर्टर या कोई और पावर बैकअप माध्यम
NSDL Payment Bank CSP
NSDL Payment Bank CSP

NSDL Payment Bank CSP पर क्या सुविधा दी जाती है?

Which Facilities Provided by NSDL payment bank CSP:-

ग्राहक सेवा केंद्र पर कई सारे बैंकिंग सम्बंधित सेवाये दि जाती है जिससे ग्राहको को बेहतर सुविधा मिल सके। हमने निचे बताया है की ग्राहक सेवा केंद्र पर आपको कौन-कौन सी सेवाये प्रदान की जाती है। NSDL Payment Bank CSP in Hindi

  • नगद निकासी
  • नगद जमा
  • खाता खोलना
  • मिनी स्टेटमेंट
  • मनी ट्रांसफर
  • अंतराष्ट्रिय मनी ट्रांसफर
  • बैलेंस पुछताछ
  • आधार सक्षम भुगतान प्रणाली
  • प्वाइंट ऑफ सेल पर नगद
  • बिल भुगतान
  • मोबाइल/ डीश रिचार्ज
  • यात्रा बुकिंग( एयर/रेल/होटल)

READ MORE:-Grahak Seva Kendra -Banking CSP Provider Company 2023

NSDL Payment Bank CSP के लिये आवेदन कैसे करे

NSDL Payment Bank CSP Apply: अगर आप NSDL Payment Bank CSP के लिये ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसका प्रोसेस बहुत ही आसान है। हमने निचे इसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार मे बताई है आप उसे पढ कर बहुत ही आसानी से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Online Apply for NSDL Payment Bank CSP

How to Register For Opening NSDL Payment Bank CSP:- यदि आप NSDL पेमेंट बैंक CSPलेना चाहते है तो हमने निचे बताया है आप उसे देख कर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको इनके NSDL Payment Bank Official Website पर जाना होगा।
  • वेबसाइट ओपन करते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा।
  • अब आप वेबसाइट के होम पेज पर है।
  • होम पेज पर आपको NSDL Payment Bank BC Agent Registration का विक्ल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • NSDL Payment Bank BC Agent Registration पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आ जायेगा।
  • उस पेज पर आपको रजिस्टर का विक्ल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फार्म खुलकर आ जायेगा।
  • उस फार्म को काफी ध्यानपुर्वक भरे।
  • फार्म को भरने के बाद Submit कर दे।
  • इतना करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और कम्पनी आपसे जल्द से ज्लद समपर्क करेगी।
NSDL Payment Bank CSP
NSDL Payment Bank CSP Kya Hai

Earning in NSDL Payment Bank CSP

NSDL Payment Bank CSP मे आपको किसी भी प्रकार का Salary नही दी जाती है इसमे आपको कमीशन दिया जाता है जैसे अगर आप किसी भी व्यक्ति का बजत खाता खोलते है तो आपको बैंक द्वारा 10 रुपये का कमीशन दिया जाता है और अगर आप किसी भी व्यक्ति के अकाउंट से ट्रांजेक्शन करते है तो आपको उस ट्रांजेक्शन की राशी का 0.05% का कमीशन दिया जाता है और अगर बात करे लोन की तो आगर कोई व्यक्ति लोन लेता है तो उसका 8-10% तक का कमीशन दिया जाता है ।NSDL Payment Bank CSP Kya Hai

Helpline Number of NSDL Payment Bank

Address

7th floor, D wing, Trade World,

Kamala Mills Compound,

Senapati Bapat Marg,

Lower Parel, Mumbai,

400 013

READ MORE:-Grahak Seva Kendra -Banking CSP Provider Company 2023

NSDL Payment Bank CSP Apply

FAQ’

एनएसडीएल पेमेंट बैंक कैसे ले?

एनएसडीएल पेमेंट बैंक लेने की पुरी प्रक्रिया हमने इस लेख में विस्तार से बताया है, अगर आप एनएसडीएल पेमेंट बैंक लेना चाहते हैं तो आप उपर दिए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

NSDL Payment Bank CSP Investment?

NSDL Payment Bank CSP Investment 2 Lakh.

एनएसडीएल पेमेंट बैंक हेल्पलाइन नम्बर क्या है?

+91 22-42022100.

NSDL Payment Bank CSP

How can I get NSDL payment Bank CSP?

To get an NSDL payment bank CSP (Customer Service Point), follow these steps:

  1. Visit the official website of NSDL e-Governance Infrastructure Limited (NSDL e-Gov).
  2. Look for the “CSP” or “BC (Business Correspondent) Registration” option.
  3. Click on the option to apply for a CSP.
  4. Fill out the online application form with your personal and business information.
  5. Submit the form and wait for NSDL e-Gov to review and approve your application.
  6. Once your application is approved, NSDL e-Gov will provide you with the necessary training and support to set up and operate your CSP.

Is NSDL payment Bank government or private?

NSDL Payment Bank Limited (NSDL PB) is a private sector payment bank in India. It is promoted by NSDL e-Governance Infrastructure Limited (NSDL e-Gov), which is one of the largest depository services providers in India. NSDL PB was granted a payments bank license by the Reserve Bank of India (RBI) in 2016 and started operations in January 2017. It provides a range of financial services, including digital payments, remittances, and small savings accounts, to individuals and small businesses.

What is the income of bank CSP?

The income of a bank CSP (Customer Service Point) depends on various factors, such as the type of services offered, the volume of transactions, the pricing strategy, and the terms and conditions of the agreement with the bank.

Typically, a bank CSP earns revenue by providing financial services to customers on behalf of the bank, such as accepting deposits, issuing loans, selling insurance products, and facilitating digital payments. The CSP is paid a commission or a fee for each transaction they perform, which can vary based on the type of service, the volume of transactions, and other factors.

In addition to commission-based income, a bank CSP may also earn revenue from other sources, such as renting out their premises, selling products and services from other companies, and offering value-added services to customers.

It is important to note that the income of a bank CSP may also be influenced by various factors, such as competition, market conditions, regulatory requirements, and the cost of operating the business. The exact income of a bank CSP may vary greatly depending on these factors, and it is advisable to consult with a financial advisor or the bank directly for more information.

How can I open a trading account in NSDL?

To open a trading account with NSDL (National Securities Depository Limited), you can follow these steps:

  1. Choose a Depository Participant (DP): A DP is an intermediary between the investor and NSDL. You need to select a DP that you wish to open your trading account with.
  2. Fill out the account opening form: Once you have chosen your DP, you will need to fill out the account opening form, which is usually available online or in-person at the DP’s office. You will need to provide personal information, such as your name, address, and PAN number.
  3. Submit required documents: Along with the account opening form, you will need to submit required documents, such as proof of identity, proof of address, and a cancelled cheque or bank statement.
  4. Fund your account: Once your account is opened, you will need to transfer funds to your trading account to start trading in the stock market.
  5. Start Trading: Once you have funded your trading account, you can start buying and selling securities through your DP.

Can I open Zerodha with NSDL?

Yes, you can open a Zerodha trading account with NSDL as the depository. Zerodha is a leading discount broker in India that offers online trading services through its platform. It is registered with NSDL as a depository participant (DP), which allows its customers to trade in securities held in a demat account with NSDL.

To open a Zerodha trading account with NSDL, you can follow these steps:

  1. Visit the Zerodha website: Go to the Zerodha website and click on the “Open Account” button.
  2. Fill out the online form: Fill out the online form with your personal and financial details, including your name, address, PAN number, and bank account information.
  3. Upload required documents: Upload the required documents, such as your PAN card, address proof, and a cancelled cheque or bank statement.
  4. Complete the e-KYC process: Complete the e-KYC process, which involves verifying your identity and address using your Aadhaar number and biometric details.
  5. Fund your account: Fund your Zerodha trading account by transferring money from your bank account to the Zerodha Escrow account.

READ MORE:-Grahak Seva Kendra -Banking CSP Provider Company 2023

Note:-ऑफलाइन आवेदन के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं, आप जिस बैंक की मिनी ब्रांच खोलना चाहते है उस बैंक में जाए और मैनेजर से बात करे।

ध्यान दें :- ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे paypointbc.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

APPLY FOR ALL BANK CSP :- BOOK NOW